रिवर हाइट्स सोसाइटी में जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राज नगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसाइटी में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोसाइटी के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया और पूरा माहौल कृष्णमय हो गया। इस भव्य कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रदर्शन

​इस समारोह की सबसे खास बात बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भक्ति भजनों पर नृत्य किया और अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ा।

कार्यक्रम का शुभारंभ

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता का आगमन हुआ। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों से जोड़कर रखते हैं, जो कि आज के समय में बहुत आवश्यक है।

AOA टीम का सहयोग

​इस सफल आयोजन में रिवर हाइट्स AOA टीम का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष गौरव वर्माणी, ओ पी निर्माण, अनुकेश शर्मा, विंकित रावल, राजीव गर्ग, आलोक शर्मा और शेखर आनंद जैसे सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इनके साथ ही पंडित अशोक भारतीय, आंसू पाठक, समीर शर्मा और श्रीमती स्तुति भूषण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। यह समारोह न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह समाज के सदस्यों को एक साथ लाने और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का भी एक माध्यम बना।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें