रंगों में निखरी प्रतिभा, विलियम पब्लिक स्कूल में बच्चों की चित्रकला में चमकी प्रतिभा

नीरू शर्मा

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित विलियम पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हे कलाकारों ने रंगों के जरिए अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारा। एनजीओ प्राग्रथ के सहयोग से हुई इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला से सबका मन मोह लिया।

नन्हे कलाकारों का जलवा

प्रतियोगिता में कक्षा एक के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। रिया ने पहला स्थान हासिल कर अपनी रचनात्मकता का लोहा मनवाया। साक्षी ने दूसरा और दीपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी चित्रकृतियां रंगों के सुंदर मेल और कल्पनाशक्ति का अनूठा उदाहरण थीं।

प्रतियोगिता में पेंटिंग में रंग भर्ती छात्रा


कक्षा दो के विजेता

कक्षा दो में दिव्या ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शांति दूसरे और अंश तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों ने प्रकृति, सामाजिक संदेश और उत्सवों जैसे विषयों पर चित्र बनाए, जो न केवल देखने में सुंदर थे बल्कि सोचने पर भी मजबूर करते थे।

कक्षा तीन में रौनक छाए

कक्षा तीन की प्रतियोगिता में रौनक ने पहला स्थान प्राप्त किया। वंश ने दूसरा और रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक अशोक त्यागी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।




टिप्पणियाँ