- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गुरुग्राम। रविवार सुबह चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और एक के बाद एक कई राउंड गोलियां दाग दीं। चलाई गईं गोलियों की संख्या 25 से 30 बताई जा रही है। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
परिवार बाल-बाल बचा, एल्विश घर पर नहीं थे
फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार के सदस्य और एक केयरटेकर घर में थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। गोलियों के निशान दीवारों और खिड़कियों पर साफ नजर आ रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने भी गोलियों की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज से मिले सुराग
वारदात सोसायटी के CCTV कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में तीन नकाबपोश युवक बाइक पर आते और घर के गेट के पास फायरिंग करते दिखे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए। बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी भी कर दी गई है।
विवादों में घिरे रहे हैं एल्विश यादव
एल्विश यादव का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है। उन पर स्नेक प्वॉइज़न पार्टी केस में गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें बाद में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली। इसके अलावा उनके गानों और बयानों को लेकर भी कई बार सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हुआ। अब घर पर हुई फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि यह हमला योजनाबद्ध प्रतीत होता है। फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठाया जाएगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें