डीएमई पर तेज़ रफ्तार अर्टिगा ने ड्यूटी दे रहे सिपाही को उड़ाया, कई फुट हवा में उछलकर गिरा, हालत गंभीर, CCTV में कैद

टक्कर लगने के बाद हवा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित आईपीएम कॉलेज के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज़ रफ्तार अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिसकर्मी कई फुट हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घायल सिपाही को गंभीर हालत में मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।

टक्कर का भयावह दृश्य

CCTV फुटेज में हादसे का मंजर साफ दिखता है। तेज़ रफ्तार अर्टिगा सीधे ट्रैफिक सिपाही की ओर आती है। सिपाही बचने के लिए किनारे हटने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल कार टक्कर मारती है और वह कई फुट ऊपर उछलकर दूर जा गिरता है। यह भीषण टक्कर देखकर आसपास के वाहन थम जाते हैं और मौके पर अफरातफरी मच जाती है।

घायल की हालत गंभीर

गंभीर रूप से घायल विपिन कुमार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार निगरानी में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा पर सवाल

हादसे के बाद अर्टिगा कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह हादसा एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, जहां तेज़ रफ्तार गाड़ियां पुलिसकर्मियों और आम लोगों दोनों की जान के लिए खतरा बनी हुई हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ