- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले आरोपी की परतें अब खुलने लगी हैं। गुजरात का रहने वाला यह आरोपी राजेश पहले से ही शराब तस्करी और मारपीट जैसे पांच मामलों में नामजद है। ऑटो चलाने वाला राजेश शादीशुदा है और पहली बार दिल्ली आया था। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
जनसुनवाई में पहुंचा आरोपी
सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर आरोपी राजेश सीएम आवास पहुंचा। वहां चेकिंग के दौरान उसके पास से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला, सिर्फ जनसुनवाई की पर्ची बरामद हुई। इसी दौरान उसने हमला किया और मौके पर ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गुजरात का आपराधिक बैकग्राउंड
41 वर्षीय राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया राजकोट का निवासी है। पेशे से ऑटो चालक, शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। मंगलवार को वह शालीमार बाग स्थित सीएम के पैतृक आवास जाकर जनसुनवाई की पर्ची ले आया था और रात गुजराती समाज भवन में रुका था।
पांच केस में नामजद
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें तीन शराब तस्करी और दो मारपीट के केस शामिल हैं। कुछ मामलों में वह बरी हो चुका है, जबकि एक केस राजकोट कोर्ट में अब भी लंबित है। पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी असली मंशा की पड़ताल कर रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Civil Lines
Court
Crime Record
Delhi CM Attack
Delhi Police
Investigation
Police
Rajeshbhai
Rajkot
Rekha Gupta
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें