IIMT कॉलेज का फर्जीवाड़ा, वायरल वीडियो ने खोली फर्जी मोटे पैकेज की पोल

मौन एक्सप्रेस डेस्क 

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में IIMT कॉलेज पर लगे भारी पैकेज वाली नौकरी के दावे के होर्डिंग अब सवालों के घेरे में आ गए हैं। एक वायरल वीडियो ने खुलासा किया कि कॉलेज ने जिस छात्र का नाम इस्तेमाल किया, उसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। वो इस कॉलेज तो छोड़ो किसी भी कॉलेज का छात्र नहीं है।

पैकेज के दावों पर संदेह

IIMT कॉलेज ने हाल ही में शहर भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दावा किया था कि उनके छात्र को 1.8 करोड़ रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है। वायरल वीडियो के बाद खुलासा हुआ कि पोस्टर में दिखाया गया युवक असल में इटावा का रहने वाला एक आइसक्रीम विक्रेता है। इससे कॉलेज की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।

वीडियो से उजागर हुई हकीकत

सोशल मीडिया पर फैले इस वीडियो की जांच में सामने आया कि युवक का कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं है। उसने खुद स्वीकार किया कि वीडियो मजाक में बनाया गया था, लेकिन सवाल यह है कि कॉलेज प्रशासन ने इतने बड़े दावे का प्रचार किस आधार पर किया।

कॉलेज प्रशासन पर आरोप

वायरल वीडियो के बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसे ‘साजिश’ बताया, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यदि संस्था के पास ठोस सबूत होते तो उन्हें तुरंत सार्वजनिक करना चाहिए था। पारदर्शिता की कमी और बढ़ा-चढ़ाकर किए गए प्रचार ने कॉलेज की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें