- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मनोज बिसारिया
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर UCOST (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) प्रायोजित बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) सेल का उद्घाटन किया। इस मौके पर छात्रों और शोधकर्ताओं को नवाचार, उद्यमिता और बौद्धिक संपदा की अहमियत से परिचित कराने के साथ कई उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए।
उद्यमिता दिवस का महत्व
UIT निदेशक प्रो. (डॉ.) सुमीत चौधरी ने सभी शिक्षकों और छात्रों का स्वागत करते हुए विश्व उद्यमिता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन उन उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को समर्पित है, जिन्होंने समाज में रोजगार, विकास और सामाजिक प्रगति की राहें खोली हैं। उनका संबोधन छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
IPR सेल का उद्घाटन
इस कार्यक्रम का ऐतिहासिक क्षण तब आया जब UCOST से आए हिमांशु गोयल ने IPR सेल का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने विस्तार से समझाया कि किस प्रकार बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) नवाचारों की रक्षा करते हैं, मौलिकता को प्रोत्साहित करते हैं और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाते हैं। उनका प्रेरक संबोधन छात्रों के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन लेकर आया।
नवाचार पर बल
प्रो. (डॉ.) राजेश सिंह ने शोध, नवाचार और उद्यमिता नेतृत्व पर अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को नवाचार अपनाने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए नई सोच विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से साहसिक पहल कर विचारों को प्रभावी उद्यम में बदलने का आह्वान किया।
उद्यमियों की कहानियां
कार्यक्रम में आमंत्रित उद्यमियों ने अपने वास्तविक जीवन के अनुभव साझा किए। BB Dynamics के श्री देवेंद्र सिंह ने अपनी उद्यमिता यात्रा सुनाई। श्री संकल्प रेड्डी ने छात्रों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में पहल करने के लिए प्रेरित किया। श्री संबित ने अपने संघर्ष और उद्यमिता की प्रेरक कहानी प्रस्तुत की। वहीं श्री रजत सिंह ने एक नवोदित उद्यमी के रूप में अपनी चुनौतियां और अनुभव साझा किए।
छात्रों को नई दिशा
लगभग 300 छात्र और शिक्षक इस आयोजन में शामिल हुए। ज्ञान और अनुभव का यह संगम छात्रों के लिए नई दिशा लेकर आया और उन्हें नवाचार व उद्यमिता की असीम संभावनाओं को खोजने के लिए प्रेरित किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Innovation Leadership
Intellectual Property Rights
Startup Ecosystem
UCOST IPR Cell
Uttaranchal University
World Entrepreneurs Day
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें