इंदिरापुरम: न्यायखंड-1 के सैकड़ों रेजिडेंट्स सड़क पर, अवैध कब्ज़ा और शराब की दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के न्यायखंड-1 इलाके में रविवार को स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कब्ज़ों से लेकर सीवर की दुर्दशा और शराब की नई दुकान खोलने तक, हर मुद्दे पर अधिकारी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। सैकड़ों पुरुष और महिलाएँ हाथों में तख्तियाँ लेकर सड़कों पर उतरे और "निगम-प्रशासन जागो" के नारे लगाए।

अवैध कब्ज़ों पर चुप निगम

निवासियों ने आरोप लगाया कि पूरे इलाके में अवैध कब्ज़े लगातार बढ़ रहे हैं। पैदल चलने की जगह तक खत्म होती जा रही है, लेकिन नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उनका कहना था कि शिकायतों के बाद भी सिर्फ फाइलों में खानापूरी होती है।

शराब की दुकान का विरोध

स्थानीय लोगों का सबसे बड़ा आक्रोश नई शराब की दुकान को लेकर दिखा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि क्षेत्र की आपत्तियों को नज़रअंदाज़ कर दुकान को अनुमति दी गई। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ माहौल बिगड़ेगा, बल्कि युवाओं में गलत प्रवृत्तियाँ भी पनपेंगी।

सीवर व सफाई की दुर्दशा

सीवर लाइन की बदहाली और गंदगी का मुद्दा भी प्रदर्शन में गूंजा। निवासियों ने कहा कि नालियाँ उफन रही हैं, बदबू से जीवन दूभर है, लेकिन निगम ने सफाई और मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी क्षेत्र का दौरा तक नहीं करते।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ