- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपना 10वां स्थापना दिवस सामुदायिक सेवा को समर्पित करते हुए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर मनाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अजय महावर ने शिरकत की।
नि:शुल्क सेवाओं का लाभ
शिविर में मरीजों के लिए ओपीडी, हड्डियों की जांच, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी व एक्स-रे पर विशेष छूट दी गई। नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी और जनरल सर्जरी कैंप भी लगाए गए, जिनसे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। सुबह से ही अस्पताल परिसर मरीजों और परिजनों से खचाखच भरा रहा।
जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित
मुख्य अतिथि विधायक अजय महावर ने कहा कि वरदान हॉस्पिटल ने पिछले एक दशक में गरीब और जरूरतमंदों के लिए भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कृष्णवीर सिंह सिरोही, विजय शंकर, विपुल गुप्ता, सुधीर मित्तल, कैलाश सिंघल, ललित जायसवाल, गरिमा अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिविर की उपलब्धियां
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शिविर में 447 मरीजों का पंजीकरण हुआ। पांच मरीजों की नि:शुल्क दूरबीन द्वारा पथरी की सर्जरी की गई। विशेष रूप से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और हड्डी की जांच के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिला। चिकित्सकों की टीम ने नि:शुल्क परामर्श भी दिया।
सेवा का संकल्प जारी
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यह स्थापना दिवस महज उत्सव नहीं बल्कि सेवा का संकल्प है। भविष्य में और अधिक आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला भी लगातार जारी रहेगी।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
10th foundation day
Cataract surgery
Free medical services
Free OPD
Ghaziabad health camp
Vardan Hospital
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Third class hospital
जवाब देंहटाएं