संतोष मेडिकल कॉलेज ने 100 टीबी मरीजों को गोद लिया, पोषण पोटली बांटी

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सेवा सप्ताह (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के दौरान संतोष मेडिकल कॉलेज ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए 100 टीबी मरीजों को गोद लिया। इस मौके पर मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई और उनके इलाज में सहयोग का भरोसा दिया गया।

दवा का पूरा कोर्स जरूरी

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने मरीजों और परिजनों को संबोधित किया। उन्होंने मरीजों से पूरा दवा कोर्स लेने की अपील की और परिवारजनों को भी टीबी जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव की दवा सप्ताह में केवल एक बार ही खानी होती है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

मरीजों को मुफ्त इलाज और सहायता

संतोष मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अलका गुप्ता ने मरीजों से उनकी सुविधा और उपचार से जुड़ी जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में उनकी जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त होता है। साथ ही सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी सीधे उनके खातों में पहुंच रही है।

वरिष्ठ चिकित्सक और अधिकारी मौजूद

कार्यक्रम में डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. मनीष सब्बरवाल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. यशस्वी त्यागी, डॉ. निधि बंसल, अर्पिता समेत स्वास्थ्य विभाग से सुमन लता यादव और राजेश यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मरीजों को हौसला दिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments

Post a Comment