- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित कंपोजिट स्कूल नूर नगर में सोमवार को श्री अग्रवाल सेवा समिति (रजि.) और लायंस क्लब गाजियाबाद समर्पण के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के 202 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई।
12 बच्चों की आंखें कमजोर
जांच के दौरान पाया गया कि 202 विद्यार्थियों में से 12 की दृष्टि कमजोर है। इन बच्चों को आगे लायंस क्लब गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सालय में विस्तृत जांच के लिए भेजा जाएगा। वहां उन्हें मुफ्त में नंबर के अनुसार चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्कूल और टीम का सहयोग
इस शिविर का संचालन लायंस क्लब गाजियाबाद के स्थायी नेत्र प्रकल्प की टीम ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा तोमर और अध्यापकों ने शिविर के आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। बच्चों की सहभागिता और अभिभावकों के विश्वास ने आयोजन को सार्थक बनाया।
इनका रहा योगदान
शिविर को सफल बनाने में पुष्कर राज अग्रवाल, विनोद गर्ग, राजीव गुप्ता, नितिन दादू, अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवनीत कुमार गुप्ता, राकेश गोयल, अनिल गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, राजीव सिंघल, मयंक अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता और अंजु गुप्ता का विशेष योगदान रहा। लायंस क्लब समर्पण की ओर से बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही श्री अग्रवाल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य अनुराग अग्रवाल का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Agrawal Seva Samiti
Eye Camp Ghaziabad
Free Eye Checkup
Lions Club Samarpan
Rajnagar Extension news
Students Health Camp
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें