राजनगर एक्सटेंशन की निलाया ग्रीन में 14 घंटे का ब्लैकआउट, 1600 परिवार बेहाल

प्रतीकात्मक फोटो
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की निलाया ग्रीन सोसायटी में बुधवार शाम 7 बजे से बिजली गुल है। गुरुवार सुबह तक 14 घंटे बीत गए लेकिन करंट नहीं लौटा। शुरू में इनवर्टरों से काम चला, लेकिन देर रात बैकअप भी बैठ गया। इसके बाद 1600 परिवारों ने अंधेरे और उमस भरी गर्मी में जागकर रात काटी।

इनवर्टर बैठते ही संकट गहराया

मनजीत चौहान, शीतल राणा और प्रियंशी बाजपेयी ने बताया कि रात के शुरुआती घंटों तक इनवर्टर चले, लेकिन आधी रात के बाद बिजली पूरी तरह गायब हो गई। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही।

बिल्डर के प्रति नाराजगी

आर्यन पांडेय, मोहन गौर और प्रेम सिंह ने कहा कि बिल्डर ने फ्लैटों में पावर बैकअप की सुविधा ही नहीं दी है। डीजी सेट से सिर्फ लिफ्ट और कॉमन एरिया की लाइट चल रही है। बाकी लोग पूरी तरह अंधेरे में फंसे रहे।

विभाग के झूठे दिलासे

बांके राजपूत और राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर बिजली विभाग सिर्फ बहलाता रहा। हर बार यही कहा गया “थोड़ी देर में लाइट आ जाएगी।” लेकिन सुबह तक भी फॉल्ट ठीक नहीं हुआ।

बच्चों की नींद और पढ़ाई चौपट

रमेश चंद, अश्वनी सरीन और योगेश तोमर ने बताया कि कई बच्चों की गुरुवार को परीक्षा थी। लेकिन रातभर जागने और गर्मी से बेहाल रहने के कारण कई स्कूल ही नहीं जा सके।

कटौती बनी बड़ी समस्या

अमर झा और अमर बाजपेयी ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन में पावर कट आम समस्या बन चुकी है। एओए न होने और मेंटेनेंस बिल्डर के पास होने से हालात और बिगड़ रहे हैं। निवासियों का कहना है कि अब इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ