राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में 14 घंटे से अंधेरा, मेंटेनेंस अफसर गायब

के डब्ल्यू सृष्टि सोसायटी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में मंगलवार रात से बिजली सप्लाई ठप है। 14 घंटे बीतने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। मेंटेनेंस विभाग सिर्फ बहाने बना रहा है जबकि 1468 फ्लैटों में रहने वाले परिवार गर्मी और जेनसेट का महंगा बिल दोनों झेलने को मजबूर हैं। बिल्डर की चुप्पी से रेजिडेंट्स का गुस्सा और बढ़ गया है।

रात से लगातार बिजली गुल

मंगलवार रात करीब 11 बजे अचानक सोसायटी की बिजली चली गई। एओए अध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी ने बताया कि जब इस पर मेंटेनेंस अधिकारी से बात की गई तो जवाब मिला कि बिजली संयंत्र में चूहा घुस जाने से फॉल्ट हो गया है। दो घंटे में सप्लाई दुरुस्त होने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन 14 घंटे बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं। पूरे परिसर में लिफ्ट बंद हैं, पानी सप्लाई प्रभावित है और लोग अंधेरे में परेशान हैं।

जेनसेट ने काटी जेब

गर्मी से राहत दिलाने के नाम पर सोसायटी में जेनसेट चलाया जा रहा है, जिसकी कीमत 15 से 18 रुपये प्रति यूनिट वसूली जा रही है। उपाध्यक्ष दुष्यंत त्यागी के मुताबिक, यह दरें सामान्य से कई गुना ज्यादा हैं और 1468 फ्लैट मालिकों पर सीधा आर्थिक बोझ डाल रही हैं। रातभर जेनसेट से बिजली लेने के चलते लोगों की जेब से हजारों रुपये अतिरिक्त निकल रहे हैं।

बिल्डर का रवैया सवालों के घेरे में

समस्या इतनी बड़ी है लेकिन बिल्डर और उसका मेंटेनेंस स्टाफ पूरी तरह नाकाम दिख रहा है। केडब्ल्यू सृष्टि के मेंटेनेंस ऑफिसर वरुण शुक्ला से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन ही स्विच ऑफ मिला। रेजिडेंट्स का कहना है कि महीनों से भारी-भरकम मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद उन्हें सिर्फ लापरवाही और महंगे बिल झेलने को मिलते हैं।

रेजिडेंट्स में बढ़ता गुस्सा

लोगों का कहना है कि यह सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि खुलेआम लूट है। बिना बिजली के परेशान होने के साथ-साथ अब जेब पर भी सीधा हमला हो रहा है। रेजिडेंट्स चेतावनी दे रहे हैं कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे बिल्डर के खिलाफ आंदोलन और प्रशासन से शिकायत के लिए मजबूर होंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ