राजनगर एक्सटेंशन: 18 घंटे जल संकट से जूझी फॉर्च्यून रेजिडेंसी, निवासियों ने एओए को घेरा


विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित फॉर्च्यून रेजिडेंसी के निवासियों को मंगलवार रात से बुधवार शाम तक 18 घंटे तक गंभीर जल संकट से जूझना पड़ा। करीब 924 फ्लैटों में रहने वाले हजारों लोगों के घरों में पीने तक का पानी खत्म हो गया, जिससे गुस्साए रेजिडेंट्स ने एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी के गंभीर आरोप लगाए।

बिना सूचना अटका पानी

रेजिडेंट्स का कहना है कि एओए ने समय रहते जलापूर्ति बाधित होने की जानकारी नहीं दी। अचानक पानी रुकने से लोग भंडारण तक नहीं कर पाए। इससे परिवारों को पीने और इस्तेमाल करने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। कई निवासियों ने कहा कि अगर पहले से सूचना दी जाती तो वे पानी स्टोर कर लेते।

एओए पर लापरवाही के आरोप

कई रेजिडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि एओए नियमित रूप से वॉटर टैंक की सफाई नहीं कराती, जिसके चलते पानी की समस्या आए दिन सामने आती है। इतना ही नहीं, सेंसर दिक्कत दूर होने के बाद भी काफी देर तक गंदा पानी सप्लाई होता रहा। लोगों ने सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर पदाधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यह सीधी-सीधी लापरवाही है।

एओए का बचाव

सोसायटी के सचिव नीरज विजयवर्गीय ने सभी आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है कि यह समस्या तकनीकी खराबी के कारण हुई। मंगलवार रात भारी बारिश के चलते पानी की मोटर का सेंसर खराब हो गया। सेंसर टैंक को भरा हुआ दिखा रहा था जबकि हकीकत में पानी नहीं था। सुबह समस्या का पता लगते ही सेंसर ठीक कराया गया और पानी का टैंकर भी मंगवाया गया। सचिव ने दावा किया कि जलापूर्ति सिर्फ डेढ़ से दो घंटे प्रभावित हुई थी, न कि 18 घंटे।

रेजिडेंट्स और एओए आमने-सामने

जहां रेजिडेंट्स का कहना है कि उन्हें पूरा दिन पानी के लिए संघर्ष करना पड़ा, वहीं एओए इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया मुद्दा मान रही है। इस खींचतान ने सोसायटी में एओए और निवासियों के बीच अविश्वास की खाई और गहरी कर दी है। अब सवाल यह है कि क्या तकनीकी खराबी से उपजी यह समस्या है या फिर सचमुच एओए की लापरवाही का नतीजा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments

  1. Fake news , lower grade news chanel

    ReplyDelete
  2. Absolutely Fake News. There was problem with water supply but due to Technical reasons and that too for a few hous not 18 hours. There was no conflict happened between residents and AOA.

    The person who has reported this fake news must be booked for spreading lies and trying to create unhealthy situation in society.

    ReplyDelete
    Replies
    1. AOA and maintenance should have taken preventive measures to avoid this problem. Don't act as PRO of AoA.

      Delete
    2. Please digest the reality. I'm not Pro to anyone. Don't public fake news.

      Delete
    3. If you are not a public relations officer of AoA then why you are defending them.

      Delete
  3. Water tank cleaning happens every Quarter. Fake message has been published here.

    ReplyDelete
    Replies
    1. The issue of water crisis has nothing to do with quarterly cleaning of tank. Don't defend AOA and maintenance team. They have the complete responsibility and accountability to provid uninterrupted water supply to residents.

      Delete
    2. Read the report 1st then reply. It is clearly mentioned in the post that tanks are not getting cleaned regularly.

      Don't spread fake news and have guts to be with truth.

      Delete
    3. I am least interested in to what has been written in the report. I am concerned about the water crisis which fortune residents have gone through under the leadership of AoA and maintenance team.

      Delete
  4. Fake news with fake news channel,

    ReplyDelete
  5. Maintenance and AOA should have taken preventive measures to avoid this problem. Such things never happen in good societies. It took almost full day to recover from the water crisis.

    ReplyDelete
  6. It was hardly a matter of 2-3 hours not full day. Please don't lie

    ReplyDelete
    Replies
    1. I understand that you are bhakt of AoA. Even by late night, people were posting message in WhatsApp group of the society that water is not coming in their flat.

      Delete

Post a Comment