गाजियाबाद पुलिस का मेगा अभियान: 1902 किलो नशा नष्ट, कीमत ₹10.45 करोड़

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस गाजियाबाद ने 16 सितंबर से शुरू विशेष अभियान में शहरी, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोनों से जब्त 1902.426 किलो मादक पदार्थों का निपटान किया। नष्ट किए गए इस नशे की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹10,45,19,785 बताई गई है।

शहरी जोन में कार्रवाई

शहरी जोन की डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में थानों से उठाए गए नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। इसमें गांजा 87.500 किलो (कीमत ₹2,24,250), चरस 12.700 किलो (कीमत ₹12,70,000), अफीम 4.200 किलो (कीमत ₹4,20,000), हेरोइन 500 किलो (कीमत ₹2,50,00,000), कफ सीरप 498.200 लीटर (कीमत ₹25,000), स्मैक 1.200 किलो (कीमत ₹1,20,000) सहित अन्य नशा शामिल रहा। कुल कीमत करोड़ों में आँकी गई।

ग्रामीण जोन से जब्त माल

ग्रामीण जोन में सबसे बड़ी खेप नष्ट की गई। यहां से गांजा 100.340 किलो (कीमत ₹2,57,884), चरस 14.240 किलो (कीमत ₹14,24,000), अफीम 3.200 किलो (कीमत ₹3,20,000), हेरोइन 800 किलो (कीमत ₹4,00,00,000), कफ सीरप 500 लीटर (कीमत ₹25,000), स्मैक 1.581 किलो (कीमत ₹1,58,100) सहित अन्य मादक पदार्थ विनष्ट किए गए।

ट्रांस हिंडन जोन का आंकड़ा

ट्रांस हिंडन क्षेत्र की कमेटी ने भी भारी मात्रा में नशा नष्ट किया। इसमें गांजा 11.800 किलो (कीमत ₹29,930), चरस 11.300 किलो (कीमत ₹11,30,000), अफीम 5.200 किलो (कीमत ₹5,20,000), हेरोइन 700 किलो (कीमत ₹3,50,00,000), कफ सीरप 500 लीटर (कीमत ₹25,776), स्मैक 0.600 किलो (कीमत ₹60,000) शामिल रहे। इसके अलावा 11.020 किलो अफीम औषधि निर्माण हेतु सरकार को सौंप दी गई।

पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था

पूरी प्रक्रिया डिस्पोजल कमेटियों, एनडीपीएस टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। शहरी, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोनों में बनी अलग-अलग कमेटियों ने थानों से उठाए गए नशे को अधिकृत संयंत्र में विनष्ट किया। पुलिस का दावा है कि यह कदम मादक पदार्थों के अवैध धंधे पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ