- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। यशोदा मेडीसिटी और गाजियाबाद प्रशासन ने मिलकर यशोदा हाफ मैराथन 3.0 के लोगो और मेडल का अनावरण किया। 28 सितंबर 2025 को सुबह 5:30 बजे शुरू होने वाली इस मैराथन में 3000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। विश्व हृदय दिवस से पहले आयोजित यह दौड़ हृदय स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास है। चार श्रेणियों में होने वाली इस दौड़ का रूट यशोदा मेडीसिटी से शुरू होकर एलिवेटेड रोड और राजनगर एक्सटेंशन से गुजरकर वापस मेडीसिटी पर समाप्त होगा।
हृदय स्वास्थ्य के लिए 'रन फॉर योर हार्ट'
यशोदा मेडीसिटी पिछले दो वर्षों से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इस मैराथन का आयोजन कर रहा है। इस साल भी 'रन फॉर योर हार्ट' अभियान के तहत यह आयोजन हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और सामुदायिक फिटनेस को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा, "स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। बढ़ती हृदय संबंधी बीमारियों को देखते हुए यह मैराथन लोगों को सक्रिय और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगा।"
![]() |
| मीटिंग को संबोधित करते जीडीए वीसी अतुल वत्स |
आयोजन की तैयारियां जोरों पर
मैराथन की तैयारियों के लिए आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में रूट मार्च, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में नाफेड के प्रबंध निदेशक आई.एस. दीपक अग्रवाल, सीडीओ अभिनव गोपाल, नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक, डीसीपी निमिष पाटिल और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स शामिल रहे। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित हो, ताकि प्रतिभागी बिना किसी परेशानी के इसमें हिस्सा ले सकें।
चार श्रेणियां, आकर्षक पुरस्कार
मैराथन को चार श्रेणियों में बांटा गया है: 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी, ताकि हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकें। 21 किमी दौड़ के पुरुष और महिला विजेताओं को 11,000 रुपये, पहले रनर-अप को 7,100 रुपये और दूसरे रनर-अप को 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। वहीं, 10 किमी दौड़ में विजेता को 7,100 रुपये, पहले रनर-अप को 5,100 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 3,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ये पुरस्कार प्रतिभागियों में जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना को और बढ़ाएंगे।
विशेषज्ञों का समर्थन, यशोदा का योगदान
अनावरण समारोह में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा, डॉ. अनिल भट्ट (निदेशक, हृदय रोग), डॉ. मनीष अग्रवाल (निदेशक, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी), डॉ. रचित सक्सेना (निदेशक, हृदय शल्य चिकित्सा), डॉ. विकास केशरी (सह-निदेशक, हृदय शल्य चिकित्सा), डॉ. अभिनव सिंह चौहान (वरिष्ठ बाल चिकित्सा हृदय शल्य चिकित्सा सलाहकार), डॉ. गौरव कुमार (वरिष्ठ बाल चिकित्सा हृदय रोग विशेषज्ञ) और डोली महायान मौजूद रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Community Health
Fitness Event
Ghaziabad Marathon
heart health
Marathon Prizes
Run for Your Heart
World Heart Day
Yashoda Half Marathon
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें