राजनगर एक्सटेंशन: 40 घंटे बाद भी नहीं सुधरा केडब्ल्यू सृष्टि का बिजली फॉल्ट, डीजी सेट भी हुआ खराब, रेजिडेंट्स के छूटे पसीने

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के निवासियों को 40 घंटे से लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार रात 11 बजे से गुल हुई सप्लाई गुरुवार शाम 5 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। हालात तब और बिगड़ गए जब दोपहर में डीजी सेट भी जवाब दे गया, जिससे पूरी सोसायटी अंधेरे में डूब गई। लिफ्ट बंद हो गई है। जिससे लोग फ्लैटों में कैद हो गए हैं या उन्हें कई-कई मंजिल सीढ़ियां उतरनी-चढ़नी पड़ रहीं हैं। 

लगातार फॉल्ट का हवाला

बिल्डर के मेंटेनेंस विभाग ने बुधवार को दावा किया था कि सप्लाई बॉक्स में चूहा घुसने से फॉल्ट हुआ। बाद में कहा गया कि बारिश से मॉइश्चर आने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ रहा है। गुरुवार दोपहर तक भी दिक्कत दूर नहीं हो सकी और डीजी सेट भी बंद हो गया।

लिफ्ट बंद, बच्चों को मुश्किल

बिजली बंद होने से सोसायटी की लिफ्ट भी ठप हो गई हैं। स्कूल से लौटे बच्चों को परिजनों के साथ कई मंजिलों तक सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ा। उमस भरी गर्मी में हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं।

रेजिडेंट्स की बढ़ती चिंता

एओए सचिव प्रशांत पांडे ने माना कि सोसायटी में बिजली पूरी तरह बंद है और रेजिडेंट्स बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वे बिजली और डीजी सेट को दुरुस्त कराने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं मेंटेनेंस अधिकारी वरुण शुक्ला का कहना है कि पूरी लाइन की जांच की जा रही है।

अंधेरे और पानी की दिक्कत

लगातार 40 घंटे से बिजली बंद रहने के बाद अब रेजिडेंट्स को अंधेरा और पानी खत्म होने का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि अगर रात तक सप्लाई शुरू नहीं हुई तो हालात और बिगड़ जाएंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ