- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मनोज बिसारिया
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में 13 सितम्बर 2025 को बहुविषयक समस्या कथनों के समाधान हेतु आंतरिक हैकाथॉन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र सरकारी एजेंसियों, सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) और राज्य सरकारों द्वारा दिए गए समस्या कथनों का समाधान प्रस्तुत करेंगे।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन से जुड़ाव
यह आयोजन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) की तर्ज पर किया गया। SIH एक राष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक जीवन की जटिल समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करना है। इस मंच के माध्यम से छात्रों को अकादमिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुप्रयोगों में बदलने का अवसर मिलता है।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, अनुसंधान एवं नवाचार निदेशक प्रो. राजेश सिंह, डून विश्वविद्यालय से विशेष अतिथि प्रो. सुरेन्द्र सुथार और अवलोकन ट्रांसफॉर्मिंग माइंड्स से डॉ. ईशा आहूजा बत्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष जोशी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समस्या कथनों के नवाचारी समाधान प्रस्तुत करें और उन्हें पेटेंट कराने का प्रयास करें। उन्होंने छात्रों की प्रगति हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
नवाचार पर जोर
कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने अपने संबोधन में समाधान के सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नवाचार और व्यक्तिगत क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। वहीं अनुसंधान एवं नवाचार निदेशक प्रो. राजेश सिंह ने SIH की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की और कुछ रोचक समस्या कथनों को साझा कर छात्रों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
निर्णायक मंडल की उपस्थिति
इस अवसर पर UIT निदेशक प्रो. सुमित चौधरी, USCS निदेशक प्रो. सोनल शर्मा, SLA निदेशक प्रो. शालिनी वोहरा, संयुक्त निदेशक प्रो. अनीता गहलोत सहित निर्णायक मंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों की नवाचार क्षमता और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का अनोखा वातावरण देखने को मिला।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Dehradun event
Innovation challenge
Problem solving
Smart India Hackathon
Student Participation
Uttaranchal University hackathon
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें