सेवी विले डे सोसाइटी में टकराव गहराया, निरस्त AOA हटाने की उठी मांग

सोसायटी के गेट पर प्रदर्शन करते रेजिडेंट्स
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। सेवी विले डे सोसाइटी में निवासियों ने मौजूदा प्रबंधन समिति के अड़ियल रवैये और चुनाव प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर तुरंत नए चुनाव कराने की अपील की।

रद्द चुनाव और आदेश

फरवरी में हुए सोसाइटी चुनावों में धांधली की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी ने 30 जून को चुनाव निरस्त कर दिए थे। आदेश में स्पष्ट कहा गया था कि दो सप्ताह के भीतर डिप्टी रजिस्ट्रार नए चुनाव कराएं। इसके लिए बंदोबस्त अधिकारी को चुनाव अधिकारी नामित भी किया गया।

निरस्त AOA की जिद

हालांकि, निरस्त की गई AOA अभी भी पदों पर बनी हुई है। चुनाव अधिकारी के लगातार जारी किए जा रहे पत्रों को भी समिति स्वीकार नहीं कर रही है। निवासियों का कहना है कि यह रवैया लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक है और सोसाइटी के विकास को रोक रहा है।

रेजिडेंट्स की चेतावनी

सोसाइटी के निवासियों ने प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए तो असंतोष और बढ़ सकता है। उनका कहना है कि मौजूदा विवाद के चलते सामान्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए तुरंत चुनाव कराना आवश्यक है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ