राजनगर एक्सटेंशन में गूंजी राधा रानी जन्मोत्सव की स्वर लहरियां, भजनों पर झूमे भक्त

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राधा भक्ति और कृष्ण प्रेम से सराबोर वातावरण, श्रद्धा और संस्कृति की छटा से सजा मंच।  ऐसा नज़ारा रविवार को आर.एल. रिज़ॉर्ट में देखने को मिला, जब हम तुम रोड वेलफ़ेयर एसोसिएशन और बाल लीला धार्मिक समिति के तत्वावधान में श्री राधा रानी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

सातों सोसायटी ने रचा उत्सव

हम तुम रोड की सातों सोसायटी  नीलाया ग्रीन, दिया ग्रीन, महक जीवन, राज विलास, मोती रेजिडेंसी, मीडिया विष्ठा और संचार रेजिडेंसी  के निवासियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई। सभी परिवारों ने मिलकर इस आयोजन को क्षेत्र की सबसे बड़ी सांस्कृतिक और धार्मिक छटा में बदल दिया।

रासलीला और झांकियों ने मोहा मन

आयोजन में भजन संध्या, रासलीला, बाल लीलाएं और आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। कृष्ण-राधा की रासलीला और बाल लीलाओं ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी छिपी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि तालियों और जयकारों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही।

भक्ति और एकता का संदेश

समिति ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वाह नहीं, बल्कि समाज में भाईचारा, एकता और सद्भावना को मजबूत करना भी है। श्रद्धालुओं ने परिवार सहित शामिल होकर इस पावन जन्मोत्सव के दर्शन किए और भक्ति भाव से पुण्यलाभ अर्जित किया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ