विधायक संजीव शर्मा ने व्यापारियों को गिनाए जीएसटी सुधारों के फायदे, बोले - हर वर्ग को मिलेगा लाभ

व्यापारियों संग वार्ता करते शहर विधायक संजीव शर्मा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर शहर विधायक संजीव शर्मा ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह मजदूर, किसान, गृहिणी, व्यापारी, उद्यमी और युवा हर वर्ग के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

दिवाली पर बढ़ेगा बचत उत्सव

विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जीएसटी सुधारों से शुरू हुआ बचत उत्सव आगामी दिवाली पर और अधिक रंगीन और आकर्षक बनेगा। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से न केवल व्यापार जगत को गति मिलेगी बल्कि आम उपभोक्ता को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।
अपने कोटे से लगी लाइट के शुभारंभ करते विधायक संजीव शर्मा

भारत को मिलेगी नई पहचान

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीएसटी सुधारों के जरिए 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। भारत जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील भी की।

व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल

इस अवसर पर विधायक संजीव शर्मा के साथ पार्षद राजीव शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय, सचिन अग्रवाल, शरद वकील शेरु, वंश खुराना, संजय खुराना, अजय चोपड़ा, प्रवीण बत्रा, अनुराग शर्मा, महिम गुप्ता, मनीष, रविंद्र, अवध शर्मा, लव श्री अग्रवाल सहित कई व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ