राजनगर रेजीडेंसी क्लब में कायस्थ समाज का आध्यात्मिक संगम, योग गुरु मुनेश सिन्हा ने दिखाया जीवन सुधार का मार्ग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। कायस्थ कल्याण समिति, राजनगर एक्सटेंशन और गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजनगर रेजीडेंसी क्लब में एक भव्य सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात योग गुरु मुनेश सिन्हा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में जीवन को सफल, संतुलित और समाजोपयोगी बनाने के सरल उपाय बताए।
दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से शुरुआत
समारोह का शुभारंभ समिति अध्यक्ष डॉ. गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और श्रीमती आकांक्षा बिसारिया की मनमोहक श्री गणेश वंदना से हुआ। इस मौके पर डॉ. सक्सेना ने समिति के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं की रूपरेखा रखी।
सामूहिक एकता पर जोर
समिति महासचिव रूपेश वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन का ध्येय केवल कायस्थ परिवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने सामूहिक एकता, सांस्कृतिक उत्थान और आध्यात्मिक जागरूकता को समय की आवश्यकता बताया।
वार्षिक सम्मेलन का आमंत्रण
गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए आगामी सातवें वार्षिक सम्मेलन (21 दिसंबर 2025) में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से कायस्थ समाज की पहचान और भी सुदृढ़ होगी।
आभार और समापन
कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव ने किया, जबकि मार्गदर्शन में सुशील कुमार सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवनीश सक्सेना ने किया। समारोह का समापन भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Chitragupt Sabha Trust
Ghaziabad Social Program
Kayastha Conference 2025
Kayastha Samaj Ghaziabad
Munesh Sinha Yoga Guru
Rajnagar Extension event
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें