जीएसटी दरों में बदलाव पर बोले अर्थशास्त्री डॉ. आर.ए. गर्ग– गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। जीएसटी दरों में हालिया बदलाव पर ऑफिसर सिटी II निवासी प्रोफेसर और अर्थशास्त्री डॉ. आर.ए. गर्ग ने इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए उत्साहवर्धक कदम बताया है। उनका कहना है कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा होगा, किसानों की आय बढ़ेगी और स्वास्थ्य सुविधाएं आम लोगों की पहुंच में आ सकेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी चेताया कि राजस्व में कमी और आर्थिक विषमता में इजाफा हो सकता है।

गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ

डॉ. गर्ग का कहना है कि जीएसटी घटने से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी जिससे मांग में वृद्धि होगी और बाजार में रौनक लौटेगी। व्यापारी और उत्पादक भी बढ़ती मांग से लाभान्वित होंगे।

किसानों और स्वास्थ्य पर असर

उन्होंने बताया कि किसानों को सस्ती खाद और इनपुट मिलने से उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं, जीवन बीमा और मेडिकल इंश्योरेंस पर जीरो दर लागू होने से अधिक लोग बीमा करा पाएंगे और इलाज तक पहुंच बना पाएंगे। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

नियंत्रण में आएगी महंगाई

अर्थशास्त्री ने कहा कि नए बदलाव से महंगाई पर नियंत्रण संभव है और आर्थिक विकास की दर बढ़ सकती है। साथ ही विलासिता और हानिकारक चीजों पर टैक्स दर बढ़ने से उनका इस्तेमाल कम होगा जिससे समाज और स्वास्थ्य दोनों को फायदा मिलेगा।

संभावित चुनौतियां भी

डॉ. गर्ग ने यह भी कहा कि जीएसटी घटने से सरकार के राजस्व में कमी आ सकती है और आर्थिक विषमता बढ़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि व्यापारी और उपभोक्ता दोनों टैक्स चोरी से बचें और अपना योगदान दें। उन्होंने इस फैसले को वर्तमान कठिन दौर में सरकार का साहसिक कदम करार दिया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments

  1. मौन एक्सप्रेस को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।आपका चैनल निरंतर आगे बढ़ता रहे।ये एक गुरु का आशीर्वाद है।

    ReplyDelete

Post a Comment