हिंदी दिवस की पूर्वसंध्या पर कवियों का संगम, शेरो-शायरी से बंधी महफ़िल

विभु मिश्रा
मुरादाबाद। सेवियर्स ऑफ ह्यूमैनिटी (मानवता के रक्षक) संस्था द्वारा आरएसडी अकेडमी, रामगंगा विहार में हिंदी दिवस की पूर्वसंध्या पर भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेंद्र जैन ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विशेष गुप्ता उपस्थित रहे। शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे मयंक शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद आरएसडी एकेडमी की छात्रा सृष्टि मिश्रा ‘यति’ ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया।

कवियों की रचनाओं से सजी महफ़िल

कविता पाठ की शृंखला में युवा शायर शुभम कश्यप ‘शुभम’ ने “धूप सा तापक्रम लगती है, ज़िन्दगी पाठ्यक्रम लगती है” सुनाकर वाहवाही बटोरी। सरिता लाल ने हिंदी की महिमा का गुणगान करते हुए “ये हिंदी हिमशिखरों पर सजती है शिवालय सी...” जैसी पंक्तियाँ सुनाईं। अलीगढ़ से आई कवयित्री गीतू माहेश्वरी ने दोस्ती पर केंद्रित रचना प्रस्तुत की- “गहरे सागर से सतह पर आ गई है दोस्ती...”। कवि मयंक शर्मा ने “कोई सूरत लुभाती नहीं है, ज़िंदगी मुस्कुराती नहीं है...” जैसी मार्मिक पंक्तियाँ पढ़ीं।

विविध रंगों से भरी प्रस्तुतियाँ

ब्रजमंडल से आई कवयित्री रितु राधिका ने प्रेम पर आधारित काव्यपाठ किया- “सच्चा प्रेम मिल नहीं पाता कोशिश कर लो हार मिलेगी...”। कार्यक्रम के संचालक डॉ. सुरेंद्र जैन ने हिंदी पर रचना सुनाई- “हिंदी बिन कविता नहीं, न ही छंद औ’ गीत...”। फरीदाबाद से आए कवि कुमार राघव ने “कौन कहता सदी भर चलेगी, ये खुशी दिल्लगी भर चलेगी...” जैसी भावपूर्ण पंक्तियाँ सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा।

सम्मान और आभार के साथ समापन

कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष एवं आयोजक शालिनी भारद्वाज ने सभी अतिथियों, कवियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जी. कुमार, डॉ. विनोद कुमार, धवल दीक्षित, डॉ. एच. पी. शर्मा, डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा, डॉ. के. के. मिश्रा, दुष्यंत बाबा, कपिल कुमार, अमर सक्सैना, मनोज रस्तौगी, हरिगोपाल शर्मा, गोपाल हरि, सुनील कुमार शर्मा, विवेक निर्मल, नैपाल सिंह पाल, पवन आत्रेय, कशिश वारसी, अवधेश पाठक, नीति गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, मंजुला सिंघल, सुषव सिंह, मधु सहाय, आरती भटनागर, अनिल कपूर, देशराज भटनागर, अरविंद जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ