- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने राजनगर एक्सटेंशन की रफ्तार थाम दी। टूटे हुए रास्तों पर पानी भरने और नालों की सफाई न होने से जगह-जगह तालाब जैसे हालात बन गए। परिणामस्वरूप एक्सटेंशन के सभी चौक, चौराहे, रेड लाइट और एलिवेटेड कट सुबह से जाम से जकड़े हैं। 5 मिनट की दूरी एक-एक घंटे में तय हो रही है।
जलभराव ने बिगाड़े हालात
बारिश के पानी ने एक्सटेंशन की सड़कों को दलदल में बदल दिया। हर तरफ गड्ढों और कीचड़ ने वाहनों को धीरे चलने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय निवासी शुभम गर्ग ने कहा, “आज कई जगह पानी भरा हुआ है, वीवीआईपी रोड के सामने तो पूरा तालाब बन गया है।” लोगों का कहना है कि समय पर जल निकासी और सड़क मरम्मत होती तो यह हालात नहीं बनते।
रेड लाइट से लेकर एलिवेटेड कट तक ठहराव
राजनगर एक्सटेंशन का सबसे बड़ा संकट रेड लाइट और गेट्स पर देखने को मिला। सुबह ऑफिस और स्कूल टाइम पर हजारों वाहन जाम में फंसे रहे। नीरज सक्सेना ने बताया, “रेड लाइट पर पूरा एक्सटेंशन जाम से पस्त था, गाड़ियां हिल भी नहीं पा रही थीं।”
सबसे ज्यादा दिक्कत एलिवेटेड कट पर देखने को मिली, जहां घंटों तक वाहन रेंगते रहे।
![]() |
| राजनगर एक्सटेंशन में भीषण जाम में फंसे वाहन |
केडब्ल्यू मॉल–अजनारा रोड पर यातना
बारिश के कारण हालात इतने खराब रहे कि छोटी दूरी भी लोगों को भारी पड़ी। शिव किशोर गौड़ ने कहा, “केडब्ल्यू मॉल से अज्नारा तक आने में पूरे 56 मिनट लग गए।” इस दौरान लोग गाड़ियों में फंसे रहे और सड़क किनारे जलभराव ने पैदल चलना भी असंभव बना दिया।
नागरिक परेशान, जिम्मेदार खामोश
निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है लेकिन प्रशासन और जीडीए सिर्फ वादे करते हैं। टूटी सड़कें, बंद नालियां और लचर ट्रैफिक प्रबंधन ने पूरे इलाके को ठप कर दिया। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वालों को घंटों की देरी झेलनी पड़ी। लोगों ने नगर निगम और जीडीए से मांग की है कि जलभराव की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Elevated cut traffic
Ghaziabad rain impact
Ghaziabad waterlogging jam
Rajnagar Extension civic problems
Rajnagar Extension jam
Rajnagar Extension rain chaos
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


जाम एक बड़ी समस्या है Raj Nagar extension Ghaziabad मे, फिर भी ये priority नहीं है
जवाब देंहटाएंTraffic police की बहुत बड़ी लापरवाही इसका मुख्य कारण है
जवाब देंहटाएं