- Get link
- X
- Other Apps
केडब्ल्यू सृष्टि में हाहाकार- तीन दिन से बिजली गुल, डीजी सेट भी फेल, पानी का भी गहराया संकट, धरने पर बैठे रेजिडेंट्स
- Get link
- X
- Other Apps
![]() |
सोसायटी के गेट पर धरना देते रेजिडेंट्स |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में हालात काबू से बाहर हो गए हैं। मंगलवार रात से गुल हुई बिजली शुक्रवार सुबह तक भी वापस नहीं आई। गुरुवार दोपहर से किराए पर मंगाया गया डीजी सेट भी ठप हो गया, जिससे पानी की सप्लाई रुक गई और सोसायटी में हाहाकार मच गया। शुक्रवार सुबह से गुस्साए रेजिडेंट्स गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। बढ़ते दबाव में विद्युत विभाग ने बिल्डर को नोटिस जारी किया है।
अंधेरे और प्यास में जकड़ी सोसायटी
तीन दिन से लगातार अंधेरे में जी रहे लोगों का सब्र टूट चुका है। लिफ्ट बंद होने से ऊंची मंजिलों पर रहने वालों को रोजाना सीढ़ियां चढ़नी पड़ रही हैं। उमस भरी गर्मी में बच्चे-बुजुर्ग बेहाल हैं। डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा, “यह सोसायटी रहने की जगह नहीं, अब तो यातना केंद्र बन चुकी है। बच्चे रात भर रोते हैं, बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं और बिल्डर सिर्फ बहाने बना रहा है।”
![]() |
सोसायटी में खराब पड़े डीजी सेट |
डीजी सेट भी जवाब दे गया
बिल्डर की ओर से गुरुवार रात किराए पर मंगाया गया डीजी सेट भी बार-बार बंद हो रहा है। सोसायटी का पानी का टैंक भी खाली हो चुका है। जिससे सोसायटी में पानी का संकट खड़ा हो गया। रेजिडेंट नीतू सिंह बोलीं, “बिना बिजली के तो हालात खराब थे, लेकिन अब पानी खत्म होने से जिंदगी ठहर गई है। पीने तक के लिए बाहर से बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।”
गेट पर धरना, पुलिस तैनात
शुक्रवार सुबह से सैकड़ों निवासी सोसायटी के गेट पर धरने पर बैठ गए। लोग तख्तियां लेकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अवलोक मित्तल ने कहा, “यह हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं, धोखा है। न बिजली, न पानी, न मेंटेनेंस। बिल्डर हर बार चूहे और नमी का बहाना देता है, असल में जिम्मेदारी से भाग रहा है।”
धरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की।
बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल
गर्मी और प्यास ने बुजुर्गों व बच्चों की स्थिति सबसे गंभीर बना दी है। कपिल वत्स ने कहा, “बुजुर्ग सांस की तकलीफ से परेशान हैं। सीढ़ियां चढ़ना असंभव हो गया है। बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे। बिल्डर ने हमारी जिंदगी को मजाक बना दिया है।”
![]() |
सोसायटी के विद्युत सप्लाई घर पर हंगामा करते रेजिडेंट्स |
एओए उपाध्यक्ष का बयान
धरने में मौजूद एओए उपाध्यक्ष दुष्यंत त्यागी ने कहा, “हम अब कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलेंगे और बिल्डर की शिकायत करेंगे। हमारी मांग है कि सोसायटी को तुरंत एओए को हैंडओवर किया जाए। जब तक बिल्डर के हाथ में कंट्रोल रहेगा, निवासियों का जीवन नरक ही बना रहेगा।”
विद्युत विभाग की कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग ने भी बिल्डर पर सख्ती दिखाई है। विभाग ने बिल्डर को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि फॉल्ट को तुरंत ठीक किया जाए, वरना आगे की कार्रवाई तय है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि संकट की जड़ बिल्डर की लापरवाही ही है।
![]() |
विद्युत विभाग द्वारा बिल्डर को जारी नोटिस |
जिम्मेदारी पर उठे सवाल
लगातार तीन दिन से जारी संकट ने निवासियों का गुस्सा चरम पर पहुंचा दिया है। बार-बार तकनीकी फॉल्ट की कहानी गढ़ने वाले बिल्डर पर अब कोई भरोसा नहीं बचा। लोग पूछ रहे हैं कि जब लाखों रुपये मेंटेनेंस के नाम पर वसूले जाते हैं, तो फिर बेसिक सुविधाएं क्यों ठप पड़ जाती हैं?
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Builder Negligence
electricity crisis
KW Srishti Ghaziabad
police intervention
power outage
Residents protest
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं को आप द्वारा उचित ढंग से उठाया जा रहा है,
ReplyDeleteधन्यवाद