- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्कूटी से जा रही महिला कांस्टेबल को तेज रफ्तार ट्रक ट्रोले ने टक्कर मारकर कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके शरीर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। यह दृश्य देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
लाल कुआं के पास दर्दनाक हादसा
यह घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं के नजदीक ओम साईं फार्म हाउस के पास हुई। मृतका की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर की निवासी थीं। वह गाजियाबाद के गोविंदपुरम से दादरी थाने, गौतमबुद्ध नगर की ओर जा रही थीं। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ट्रोले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
![]() |
| मृतक सिपाही अनुराधा की फाइल फोटो |
आयरन शीट से लदा ट्रॉला चढ़ा ऊपर
हादसे के वक्त ट्रॉले में आयरन शीट के बंडल लदे थे। टक्कर के बाद स्कूटी समेत महिला कांस्टेबल वाहन के नीचे आ गईं और भारी ट्रॉला उनके ऊपर से गुजर गया। इससे उनका शव क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह मंजर इतना भयावह था कि लोग डर के मारे कांप उठे।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर वेव सिटी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पिछले महीने भी हुई थी दरोगा की मौत
बता दें कि 17 अगस्त की देर रात गाजियाबाद में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ऋचा शर्मा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ड्यूटी से लौटते समय कार्टे चौक के पास उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए लावारिस कुत्ते से टकरा गई थी। हेलमेट पहनने के बावजूद गंभीर सिर चोट लगने से उनकी जान चली गई थी।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad road accident
mutilated body
truck driver absconding
Uttar Pradesh mishap
Wave City police
woman constable crushed
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें