भाजपा के पूर्व मंत्री विजय गोयल का बड़ा वार: "आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार नाकाम, सुप्रीम कोर्ट आदेशों का हो रहा उल्लंघन"
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। निलाया ग्रीन सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन में रविवार को हुई सभा में भाजपा के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अपनी ही पार्टी की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। आवारा कुत्तों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का नोटिफिकेशन सुप्रीम कोर्ट की भावना के खिलाफ है और जनता की पीड़ा बढ़ा रहा है। गोयल का यह सख्त रुख भाजपा के भीतर असहजता पैदा कर सकता है, क्योंकि वे सरकार की नीतियों को सार्वजनिक मंच से चुनौती देने वाले कुछेक वरिष्ठ नेताओं में शामिल हो गए हैं।
बच्चों और निवासियों का डर
सभा में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए पहुंचे जिन पर लिखा था “कुत्तों के आतंक से बचाओ” और “हमें सुरक्षित बचपन चाहिए।” सोसायटी निवासी प्रियांशी ने बताया कि उसका बेटा मार्शल आर्ट सीखना चाहता था, लेकिन कुत्तों के डर से बाहर निकलने से घबराता है। वहीं सदस्य चंद्रशेखर ने शिकायत की कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं करती, उल्टे डॉग लवर्स की पैरवी करती है। निवासियों का आरोप था कि कुत्तों को खिलाने वाले लोग और एनजीओ उनकी परेशानी बढ़ा रहे हैं और शिकायत करने पर उल्टे उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज हो रही है।
गोयल का नारा और आश्वासन
सभा में गोयल ने जोरदार नारा दिया “आवारा कुत्तों को हटाओ, देश बचाओ।” उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जहां इतनी बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते हैं और लोगों की जान खतरे में डालते हैं। साथ ही निवासियों की मांग पर उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन की टूटी सड़कों को भी जल्द दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया।
कोर्ट और सरकार की टकराहट
गोयल ने कहा कि यूपी सरकार का नोटिफिकेशन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने तीन बड़े तथ्य गिनाए-
- भारत में कुत्तों के काटने के मामले सबसे ज्यादा हैं।
- रेबीज़ संक्रमण और वैक्सीन की खपत दुनिया में सबसे अधिक यहां दर्ज होती है।
- आवारा कुत्तों के आतंक से पर्यटन क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है।
एनसीआर तक फैलेगा आंदोलन
गोयल ने कहा कि उन्हें नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से लगातार बैठक के निमंत्रण मिल रहे हैं। इनसे मिले फीडबैक के बाद वे आंदोलन की दिशा तय करेंगे। अगली बैठक ऑक्सी होमेज अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन में आयोजित होगी।
एनजीओ और फंडिंग पर सवाल
लोक अभियान के महामंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कई एनजीओ विदेशी फंडिंग पर चलते हैं और कुत्तों को खिलाने की आड़ में असली एजेंडा छिपाते हैं। गोयल ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट का इंतजार किए बिना ठोस निर्णय लिया जाए और कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की प्रक्रिया अभी से शुरू की जाए।
राजनीतिक असर और भाजपा में असहजता
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री का यह हमला पार्टी और सरकार दोनों के लिए असहज है। विपक्ष पहले से ही शहरी अव्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। अब अपनी ही पार्टी का वरिष्ठ नेता जनता के बीच बैठकर सरकार को असफल बता रहा है, जो भाजपा के लिए स्थानीय चुनावों में भारी सिरदर्द बन सकता है।
सोसायटी के ये लोग रहे मौजूद
समिति के ओर से मुख्य रूप से शिवम पाराशर, चंदन चौबे, स्कंद कुमार, प्रियांशी, रीना, मोनिका, शीतल राणा, सौरव अरोड़ा, आर्यन पांडे, सतीश ठाकुर, मनीष गौड़, प्रियंका गौर, अनमोली सिसोदिया, प्रिंस त्यागी, निशांत त्यागी, ज्योति चौबे, दीपक त्यागी, सुनील सिंह, संदीप कुमार, सुनील अग्रवाल, अश्विनी जायसवाल, यतेंद्र गुप्ता, राहुल पाण्डेय, अभय, सुमन, शिवम् अवस्थी, अभय, योगिता आदि मौजूद रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
BJP vs BJP
Dog Lovers Dispute
Rajnagar Roads Issue
Stray Dogs NCR
Supreme Court Dog Order Violation
Vijay Goel Protest Ghaziabad
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें