- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| मृतक जितेंद्र का फाइल फोटो |
बब्बी पंडित
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में दिल्ली के ज्वैलर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ने कार में बैठकर खुद को गोली मार ली। मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें एक महिला समेत चार कारोबारियों पर 1 करोड़ रुपये का सोना ठगने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
कार में बैठकर किया सुसाइड
दिल्ली में JSK नाम से ज्वैलरी शोरूम चलाने वाले जितेंद्र परिवार संग राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर्स सिटी-2 में रहते थे। घटना वाले दिन वे शोरूम से जल्दी लौट आए और कुछ देर बाद घर के बाहर खड़ी कार में जा बैठे। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो परिजन और आसपास के लोग दौड़े। कार में जितेंद्र खून से लथपथ पड़े थे और हाथ में पिस्टल थी। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
![]() |
| इसी कार में बैठकर जितेंद्र ने किया सुसाइड |
सुसाइड नोट में लिखे आरोप
डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि कार से जितेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में जितेंद्र ने रीता वर्मा, अक्षय वर्मा, अनु वर्मा और एक अज्ञात पर 1 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि बार-बार पैसे मांगने पर आरोपी न सिर्फ लौटाने से इनकार कर रहे थे, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इससे वह बेहद मानसिक तनाव में थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सुसाइड नोट को अहम सबूत मानते हुए जांच की जा रही है। मृतक के भाई अमित वर्मा ने नंदग्राम थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब चारों आरोपियों की भूमिका और घटना की पूरी परिस्थितियों की छानबीन की जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
₹1 crore fraud
Ghaziabad jeweller suicide
Ghaziabad police investigation
jeweller shoots self
Rajnagar Extension case
suicide note names four
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें