- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला ने पड़ोस की तीन महिलाओं और एक युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से वह अपनी जान दे रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है।
वीडियो में लगाए सनसनीखेज आरोप
|
| हिना |
32 वर्षीय हिना खान ने कमरे में फांसी लगाने से पहले दो मिनट का वीडियो बनाया और उसे परिचितों व कई व्हाट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया। वीडियो में हिना ने साफ तौर पर जानकी, संगीता, गुनगुन और अमन नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। हिना ने कहा कि झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और प्रताड़ना से परेशान होकर ही वह आत्महत्या कर रही है।
चार दिन पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस जांच में सामने आया कि चार दिन पूर्व हिना और पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी। इस झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया था। महिला के पति जावेद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी बार-बार थाने और चौकी में शिकायत करती रही, लेकिन कार्रवाई न होने से वह मानसिक दबाव में आ गई थी।
![]() |
| एसीपी सूर्यबली मौर्य |
पुलिस ने दर्ज किया केस
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने कहा, “हिना नाम की महिला ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें तीन महिलाओं और एक युवक का नाम लिया है। पति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad suicide case
Madhuban Bapudham incident
neighbour harassment
police investigation
Rajnagar Extension news
viral video woman
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें