सीएम योगी के दौरे से पहले गाजियाबाद में मेकओवर, तय रूट की सूरत बदलने में जुटा प्रशासन

सीएम योगी के आने की तैयारियां 
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प@2047” कार्यक्रम होना है। योगी का आगमन हिंडन एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे हेलिकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा जाएंगे। वहां से पुलिस लाइन होते हुए सीधा ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। दौरे के मद्देनज़र प्रशासन रातों-रात शहर का मेकओवर कराने में जुटा है।

कार्यक्रम और रूट की प्लानिंग

सीएम का पूरा रूट तय कर लिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन और फिर ऑडिटोरियम तक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर 12 अलग-अलग सेक्टर आधारित स्टॉल लगेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बैठक लेकर पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा इंतजामों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

अधिकारियों की मुस्तैदी

डीएम, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ अभिनव गोपाल समेत तमाम अधिकारी लगातार दौरे पर हैं। कलक्ट्रेट से लेकर ऑडिटोरियम तक निरीक्षण हो रहा है। साफ-सफाई से लेकर बैरिकेडिंग तक हर काम की जिम्मेदारी तय की गई है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
दुरुस्त किया गया डिवाइडर

रातों-रात बदली तस्वीर

नेहरूनगर फ्लाईओवर, होली चाइल्ड चौराहा और राजनगर एक्सटेंशन रोड पर गड्ढे भरे गए। टूटी सड़क पर पैचवर्क हुआ। डिवाइडरों की मरम्मत और पुताई कराई गई। ऑडिटोरियम परिसर में रंगाई-पुताई, लाइटिंग, सफाई और पार्किंग का इंतजाम किया गया। नगर निगम और निर्माण विभाग की टीमें दिन-रात काम में लगी रहीं।

जनता की तल्ख टिप्पणी

स्थानीय लोग अब कटाक्ष कर रहे हैं कि शहर की हालत बदलने के लिए शायद हर महीने सीएम का दौरा होना चाहिए। शिकायतों के बावजूद महीनों से अटके काम एक दौरे की वजह से चुटकी बजाते पूरे हो गए। सवाल यही है कि जब फुर्ती है तो सामान्य दिनों में क्यों नहीं दिखाई जाती?

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ