- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। अजनारा इंटीग्रिटी, राजनगर एक्सटेंशन के क्लब हाउस में नंदिनी फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से छात्रा कला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चार विद्यालयों की करीब 20 छात्राओं ने नृत्य, गीत, योग और विभिन्न कलाओं का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा दिखाया कि माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। किसी ने मंच से रामायण की चौपाइयां धाराप्रवाह सुनाईं तो किसी ने उत्कृष्ट योगासन पेश किए। कुछ ने मेहंदी और आर्ट डिज़ाइन में कौशल दिखाया, जबकि अन्य ने संस्कृत श्लोकों का प्रभावशाली पाठ किया। नृत्य और गीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
सम्मान से खिले छात्राओं के चेहरे
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी महेश चंद्र गोयल की अध्यक्षता और एओए मंत्री अनुज चौधरी की मुख्य आतिथ्य में सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार और सम्मान प्रदान किए गए। सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और दर्शकों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की।
प्रेरणा बनी नंदिनी की याद
नंदिनी फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना प्रो. बल्देव भाई शर्मा और हर्षलता शर्मा ने अपनी बेटी नंदिनी शर्मा की स्मृति में की थी, जिनका जनवरी 2019 में अचानक निधन हो गया था। इस पीड़ा को समाज सेवा का संकल्प बनाकर दोनों ने बेटियों की शिक्षा, विवाह और रोजगार प्रशिक्षण के लिए अपनी आय और संपत्ति ट्रस्ट में समर्पित कर दी। फाउंडेशन का उद्देश्य है – “शिक्षा से सशक्ति, हर बेटी की अभिव्यक्ति।”
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम का शुभारंभ भागवताचार्य डॉ. गिरीश मिश्र के मंगलाचरण से हुआ। मंच पर भारतभूषण नैथानी, अवधेश प्रताप सिंह, प्रताप सिंह भाटी और दैनिक हिंदुस्तान देहरादून के पूर्व स्थानीय संपादक योगेश राणा समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। आयोजन का संयोजन दर्शन अग्रवाल ने किया और संचालन डॉ. संगीता माहेश्वरी ने किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Baldev Bhai Sharma
Ghaziabad cultural event
Girls empowerment
Nandini Foundation
Rajnagar Extension program
Student Art Honour
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें