- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| कार्यक्रम का आमंत्रण देते आयोजन समिति के सदस्य |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती का उत्सव वैश्य-अग्रवाल समाज बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। 28 सितंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 3 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। इसके लिए समाज के पदाधिकारी लगातार क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों में जाकर समाज के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और निवासियों से बढ़-चढ़कर भागीदारी का आश्वासन भी मिल रहा है।
शोभायात्रा का मार्ग
यह शोभायात्रा अग्रवाल हाइट्स सोसायटी से प्रारंभ होगी और डीपी गोलचक्कर, अजनारा रेडलाइट, ओमेगा ग्रीन बैंकेट, आशियाना चौक से होती हुई ब्लूमून सोसायटी पर जाकर समाप्त होगी। आयोजन समिति का कहना है कि यह यात्रा समाज की वास्तविक शक्ति और एकता का प्रतीक बनेगी।
समाज की एकजुटता का संदेश
कार्यक्रम में राजनगर एक्सटेंशन की सभी सोसाइटियों के अग्रवंश परिवारों, संस्थाओं एवं संगठनों की सहभागिता रहेगी। समाज के वरिष्ठजनों का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।
समाज के लोगों को दिया निमंत्रण
शोभायात्रा को लेकर निमंत्रण देने की कड़ी में मंगलवार को औरा कायमेरा समेत कई सोसायटियों में पहुंचकर समाज के प्रतिनिधियों ने निवासियों को आमंत्रित किया। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में शामिल होने का आश्वासन दिया।
ये लोग रहे शामिल
इस अवसर पर अवधेश गर्ग, गणेश मित्तल, अवधेश मित्तल, सौरभ अग्रवाल, दीपांशु मित्तल, संदीप गुप्ता, नीरज गर्ग, अनिल मित्तल, पंकज सिंघल आदि मौजूद रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Agrawal Samaj
Ghaziabad Events
Maharaja Agrasen Jayanti
Rajnagar Extension
Shobhayatra 2025
Vaishya community
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें