- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार बनी हम-तुम रोड आखिरकार जीडीए के संज्ञान में आ गई है। प्राधिकरण ने भूमि क्रय की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के साथ-साथ तत्काल राहत के लिए गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इस बीच, जीडीए की ओर से गिट्टी (GSB) डालकर गड्ढों की भराई का काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को फिलहाल बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सालों से खस्ताहाल थी सड़क
हम-तुम रोड की दुर्दशा का हाल यह था कि जगह-जगह गहरे गड्ढे और टूटी-फूटी सड़क से गुजरना किसी भी वाहन सवार के लिए जोखिम भरा हो चुका था। बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते थे और कई बार छोटे-बड़े हादसे भी सामने आए। निलाया ग्रीन सोसाइटी, महक जीवन, राज विला, दिया ग्रीन, संचार, मीडोज और मोती रेजीडेंसी इन सात सोसायटियों के हजारों निवासी इसी रोड पर निर्भर हैं। हालात यह थे कि सोसायटियों से बाहर निकलना किसी जंग जीतने जैसा बन गया था।
![]() |
| बारिश के दौरान खस्ताहाल हम तुम रोड |
हादसों का हमेशा बना रहता था डर
निवासी चंदन चौबे बताते हैं कि इस सड़क की हालत इतनी खराब थी कि किसी भी वक्त बाइक या ऑटो पलटने का खतरा बना रहता था। अंधेरे में तो हालात और खतरनाक हो जाते थे। लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगाई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब गिट्टी डालने से गड्ढे भरने शुरू हुए हैं तो कम से कम सड़क पर चलना थोड़ा आसान होगा।
संघर्ष के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
शिवम् पाराशर का कहना है कि इस रोड के लिए लोग लंबे समय से संघर्षरत हैं। सोसायटियों के निवासी बार-बार जीडीए और अधिकारियों से मिलकर मांग उठाते रहे कि सड़क बनाई जाए, लेकिन प्रक्रिया जमीन अधिग्रहण में अटकती रही। अब जबकि जीडीए ने किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है और मरम्मत शुरू की है, तो उम्मीद है कि लोगों का संघर्ष सफल होगा।
अब राहत, लेकिन डामर रोड जरूरी
स्कंद कुमार का कहना है कि फिलहाल गिट्टी डालकर गड्ढे भरना राहत देने वाला कदम है। इससे सोसायटियों के हजारों लोग चैन की सांस ले पाएंगे। हालांकि, स्थायी समाधान के लिए इस रोड का डामर से निर्माण बेहद जरूरी है। गिट्टी से काम कुछ दिन चलेगा लेकिन टिकाऊ सड़क तभी मिलेगी जब डामर रोड बनेगी।
जीडीए ने बढ़ाया कदम
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जीडीए ने इस रोड के चौड़ीकरण के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। प्राधिकरण का कहना है कि भूमि क्रय के साथ-साथ जल्द ही स्थायी सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा।
विषेश: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
GDA Ghaziabad
Ghaziabad news
Ghaziabad societies
Hum Tum Road
pothole repair
Rajnagar Extension news
Road Construction
road infrastructure
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें