राजनगर एक्सटेंशन को प्लास्टिक से आज़ादी दिलाने उठी आवाज

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन  के निवासियों ने गंदगी, जाम सीवर और जलभराव जैसी समस्याओं का जिम्मेदार प्लास्टिक कचरे को ठहराते हुए इलाके को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की जोरदार मांग उठाई है। यह आवाज अब मुहिम का रूप लेने जा रही है।

गंदगी और जलभराव की जड़

गुलमोहर गार्डन निवासी सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बरसात के दिनों में नाले और सीवर चोक होने की सबसे बड़ी वजह घरों से बाहर फेंके गए प्लास्टिक थैले हैं। इनकी वजह से जल निकासी ठप हो जाती है और इलाके में जलभराव फैलता है, जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

निवासियों की पहल

विंडसर पैराडाइज-2 के निवासी संजेश कुमार सिंह ने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है जब पूरे राजनगर एक्सटेंशन को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि एओए और प्रशासन के सहयोग से दुकानदारों और उपभोक्ताओं को अपने थैले या बायोडिग्रेडेबल बैग इस्तेमाल करने के लिए बाध्य किया जाए।

आने वाली पीढ़ी का सवाल

जगदीश बरनवाल ने कहा कि प्लास्टिक सिर्फ आज की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। इसलिए जल्द से जल्द इस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है ताकि एक्सटेंशन को कूड़ा, गंदगी और जलभराव जैसी परेशानियों से राहत मिल सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments

  1. Plastic should stop immediate but Govt is unable to stop the production of Plastic

    ReplyDelete

Post a Comment