- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को STF और दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। दोनों कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़-गोदारा गैंग से जुड़े थे। मौके से आधुनिक ग्लॉक और जिगाना पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
बरेली में फैली थी दहशत
12 सितंबर की सुबह बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर गोलियों की बौछार कर दी थी। उस समय उनके पिता और बहन घर में मौजूद थे। हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। वारदात के बाद परिवार सहम गया था और खुद सीएम योगी ने तत्काल सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
![]() |
| एनकाउंटर में ढेर बदमाश |
एनकाउंटर में दोनों शूटर ढेर
बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में छिपे हैं। नोएडा STF और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कुख्यात बराड़-गोदारा गैंग के सदस्य
मारे गए अपराधियों की पहचान रविन्द्र और अरुण के रूप में हुई है। दोनों गोल्डी बराड़-गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे और कई गंभीर मामलों में वांछित थे। इस एनकाउंटर से बरेली फायरिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Bareilly firing case
Bollywood actress security
Delhi Police shootout
Disha Patani house firing
Ghaziabad Shootout
Goldy Brar gang
Noida STF encounter
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें