राजनगर एक्सटेंशन में संकल्पसिद्धि फाउंडेशन का भव्य दुर्गा पूजनोत्सव शुरू, माँ शैलपुत्री की हुई आराधना

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन का छठ घाट भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। संकल्पसिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव – 2025 का शुभारंभ अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को भव्य कलश स्थापना और वैदिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। माता के जयकारों, मंत्रोच्चार और धूप-दीप की सुगंध से पूरा वातावरण भक्तिमय और अलौकिक हो उठा।

माँ शैलपुत्री की पूजा से शुरू हुआ उत्सव

नवरात्र के पहले दिन माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की भव्य पूजा-अर्चना की गई। पांच विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया। मंत्रों की गूंज और दीपों की जगमगाहट ने पंडाल को दिव्य बना दिया। श्रद्धालु माँ की कृपा पाने के लिए एकाग्रचित्त होकर प्रार्थना में लीन दिखे। मान्यता है कि माँ शैलपुत्री की आराधना से जीवन में स्थिरता, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

संध्या आरती में उमड़ा भक्ति का सैलाब

संध्या के समय जैसे ही आरती शुरू हुई, पंडाल “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठा। घंटे-घड़ियाल की मधुर ध्वनि और दीपों की रौशनी ने माहौल को और भी मनोरम बना दिया। बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी माँ के दर्शन और आरती में शामिल होकर भाव-विभोर हो गए। हर चेहरा माता की भक्ति में डूबा हुआ था, और आँखों में श्रद्धा की चमक साफ झलक रही थी।

सभी सोसायटियों की भागीदारी

इस भव्य आयोजन में राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटियों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। राजीव झा, दीपांशु मित्तल, दयानंद झा, बिंदु शेखर, गिरीश ठाकुर, कैप्टन गोपाल सिंह, देवेंद्र चौबे, मुकेश कुमार जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। पूजन के बाद सभी भक्तों को फल और मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।

संकल्पसिद्धि फाउंडेशन का संदेश

संकल्पसिद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव झा ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज को एकजुट करना और भक्ति के माध्यम से एकता का संदेश फैलाना भी है। अगले नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो भक्तों को और भी उत्साहित करेगा।

नवरात्र का उत्साह, माँ का आशीर्वाद

यह पूजनोत्सव राजनगर एक्सटेंशन में नवरात्र की धूम का प्रतीक बन चुका है। माँ शैलपुत्री की आराधना के साथ शुरू हुआ यह उत्सव अगले नौ दिनों तक भक्तों को भक्ति, संस्कृति और समरसता के रंग में सराबोर रखेगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ