राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन में डांडिया नाइट, महिलाओं ने झूमकर मनाया उत्सव

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। नवरात्र के पावन अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन सोसायटी में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन हुआ। देर रात तक माहौल संगीत और रंग-बिरंगे परिधानों से सराबोर रहा। सोसायटी की महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने भी  गरबा और डांडिया की ताल पर खूब मस्ती की और एकता का संदेश दिया।

भारतीय संस्कृति की बिखरी छटा

गुलमोहर गार्डन की डांडिया नाइट में महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक परिधानों में जमकर हिस्सा लिया। आकर्षक लाइटिंग, सजे-धजे पंडाल और जोशीले संगीत ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंच पर गरबा की लय और डांडिया की खनक देर रात तक गूंजती रही।

उत्साह और ऊर्जा से भरा आयोजन

इस आयोजन की खास बात यह रही कि महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को गर्व के साथ प्रस्तुत किया। आकांक्षा मित्तल, दीपिका, रेणु सिंह, वाणी श्रीवास्तव, वंदना जैन सहित कई अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सामूहिक रूप से इस पर्व को उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया।

नवरात्र में सामाजिक एकता का संदेश

डांडिया नाइट ने जहां महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनकी सहभागिता बढ़ाई, वहीं सभी ने मिलकर सोसायटी में सामाजिक जुड़ाव और आत्मीयता का वातावरण भी बनाया। आयोजकों का कहना था कि ऐसे आयोजन समाज को और करीब लाने में मदद करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को भारतीय परंपराओं से जोड़ते हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ