- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ चिरंजीव विहार ने समाज में शिक्षा को नई ऊँचाइयाँ देने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर मिसाल पेश की। यह गरिमामय समारोह पांडव नगर स्थित मेडेन्स रेज़ीडेंसी में आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षा के प्रति समर्पण और सेवा भावना से काम करने वाले शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया गया।
समाजसेवी शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में वेद प्रकाश तोमर को सम्मानित किया गया, जो महार्षि दयानंद विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ योग की शिक्षा भी दे रहे हैं। वहीं संजीव पालिवाल, जो बस्ती के बच्चों को पढ़ाकर उन्हें जीवन की नई राह दिखा रहे हैं, को भी सराहा गया। प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन कर रहीं श्रीमती पूनम गुप्ता को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
क्लब पदाधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मोनिका कौशल और सचिव श्वेता गुप्ता के साथ मनोज अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, गौरव गुप्ता, सुरेंद्र मोहन कौशल, संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, अतुल खुराना एवं स्मृति खुराना मौजूद रहे। सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिक्षक समाज के निर्माता
समारोह का वातावरण सम्मान और उत्साह से भरा रहा। अध्यक्ष मोनिका कौशल ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। एक अच्छा शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा भी प्रदान करता है।”
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें