गाजियाबाद में कुछ ही घंटों में दूसरा एनकाउंटर: इंटरस्टेट कार चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, एक को लगी गोली
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| घायल राशिद काला |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस और स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय कार चोरी गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा गया। मौके से चोरी की फॉर्च्यूनर लीजेंडर और स्विफ्ट कार के साथ अवैध असलहा बरामद हुआ। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि जुलाई में वसुंधरा सेक्टर-3 से चोरी की गई फॉर्च्यूनर और एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार से दो चोर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। घेराबंदी के दौरान कार सवार पुलिस बैरियर तोड़कर भागने लगे और पीछा कर रही टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया और दोनों को घेरकर काबू कर लिया गया।
![]() |
| पुलिस हिरासत में मुजाहिद अल्वी |
पूछताछ में खुला राज
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे गाड़ियों की चोरी कर उन्हें ऊंचे दामों पर दूसरे राज्यों में बेचते हैं। फॉर्च्यूनर को उन्होंने जुलाई में वसुंधरा से चुराया था, जबकि स्विफ्ट कार कुछ दिन पहले दिल्ली विकासपुरी से चोरी की थी।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद अल्वी (23) मेरठ का रहने वाला है और उसके खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी राशिद काला (33) मेरठ का ही निवासी है, जिस पर गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत 19 केस दर्ज हैं। पुलिस दोनों के बाकी आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
car theft gang
Fortuner theft
Ghaziabad Crime News
Ghaziabad encounter
Indirapuram police
inter-state criminals
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें