- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुलमोहर गार्डन सोसायटी भक्तिमय माहौल में डूब गई। सोमवार सुबह गुलमोहर गार्डन दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले सातवें वर्ष का दुर्गा पूजनोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और माता के जयकारों के बीच महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश सजाकर सोसायटी परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली। माता जगदंबा के गीतों और भजनों से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो उठा।
कलश स्थापना और प्रतिमा पूजन
शोभायात्रा के बाद पंडाल में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कराई गई। इसी के साथ नवरात्रि के पूजन की शुरुआत हुई। समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र पर माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है और दशमी तक पूरे भक्ति भाव से अनुष्ठान और पूजा संपन्न कराए जाते हैं। इस बार भी पूजा का क्रम कलश स्थापना से दशमी तक माँ की प्रतिमा के विसर्जन तक चलेगा।
भक्ति और उत्सव का संगम
गुलमोहर गार्डन दुर्गा पूजा समिति ने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिदिन माता के पूजन के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ और माता की चौकी का आयोजन होगा। इस दौरान आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। डांडिया नाइट का भी आयोजन होगा, जिसमें निवासी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। दशमी के दिन महिलाएं परंपरागत रूप से सिंदूर खेलकर माँ की विदाई करेंगी।
श्रद्धालुओं का उमड़ा उत्साह
पूरे आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने कलश यात्रा को विशेष रूप से यादगार बना दिया। समिति का कहना है कि यह उत्सव सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि सोसायटी को एकता और सामूहिकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Durga Puja Committee Ghaziabad
Ghaziabad Navratri Festival
Gulmohar Garden Durga Puja 2025
Kalash Yatra Ghaziabad
Rajnagar Extension Durga Puja
Shardiya Navratri Celebration
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें