राहत की खबर: हम-तुम रोड के चौड़ीकरण को जीडीए ने बढ़ाया कदम, सालों पुराने नासूर से मिलेगी राहत


विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की हम-तुम रोड वर्षों से टूटी हालत और गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों के लिए नासूर बनी हुई थी। आखिरकार अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

टूटी सड़क से बेहाल लोग

वार्ड -16 मोरटा की यह सड़क सात सोसायटियों को जोड़ती है। गहरे गड्ढे और उनमें भरा पानी हादसों को न्योता देता रहा है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक रोज़ाना खतरे से गुजरते हैं।

सालों से बनी नासूर

निलाया ग्रीन सोसायटी के निवासी मंजीत सिंह चौहान ने बताया कि लोग सालों से शिकायत कर रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि जीडीए का यह कदम उम्मीद जगाता है, अब ज़रूरी है कि प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए।

जीडीए का अधिग्रहण कदम

प्राधिकरण ने सड़क चौड़ीकरण के लिए किसानों से जमीन लेने की दिशा में विज्ञापन और नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि अधिग्रहण पूरा होते ही सड़क को चौड़ा और बेहतर बनाया जाएगा।
बदहाल हम तुम रोड

उम्मीदों की नई किरण

स्थानीय निवासियों का मानना है कि जीडीए का यह निर्णय उनकी बरसों पुरानी समस्या का समाधान साबित हो सकता है। लोगों को भरोसा है कि अब उन्हें सुरक्षित और सुगम सड़क का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं करना पड़ेगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें