खुशखबरी: राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड पर फिर चली विकास की गाड़ी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। बरसात थमते ही जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण दोबारा शुरू करा दिया है। वर्षों से अटकी यह परियोजना अब किसानों की सहमति के बाद तेजी से आगे बढ़ रही है।

काम में आई तेजी

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर मिट्टी भराव और लेवलिंग का काम आरंभ हो गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए और चार माह के भीतर सड़क पूरी करने का लक्ष्य तय किया।

किसानों ने दी जमीन

करीब 42 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में 32 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजे के रूप में दिए जा रहे हैं। अब तक 17.5 करोड़ रुपये के चेक किसानों को सौंपे जा चुके हैं। खास बात यह है कि इस गांव के 100 प्रतिशत किसानों ने अपनी जमीन सड़क निर्माण के लिए दे दी है।

यातायात और विकास को राहत

18 मीटर चौड़ाई में 750 मीटर और 24 मीटर चौड़ाई में 350 मीटर लंबी यह सड़क क्षेत्र की बड़ी जरूरत पूरी करेगी। इससे न केवल ट्रैफिक दबाव कम होगा बल्कि "हम तुम रोड", "कमिश्नरेट रोड" और "सिकरोड" जैसी अन्य परियोजनाओं को भी गति मिलेगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ