संस्कार और ज्ञान का संगम, बच्चों ने ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में दिखाया दम

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने न सिर्फ उत्साह दिखाया बल्कि भारतीय संस्कृति और ज्ञान से भी जुड़ाव प्रस्तुत किया।

व्यापक संपर्क और भागीदारी

पदाधिकारियों के अनुसार परिषद टीम ने 36 स्कूलों से संपर्क किया, जिनमें से 22 स्कूलों के कुल 2608 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हर प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

अगले चरण के लिए चयन

कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन आगे के चरण के लिए किया गया है। चयनित विद्यार्थी 13 सितम्बर को इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में आयोजित होने वाली अंतर-स्कूल स्तर की भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन

इसी दिन "गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन" कार्यक्रम का दूसरा चरण भी होगा। इसमें 13 स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

परिषद का उद्देश्य

भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रांतीय सेवा संयोजक एवं शाखा मार्गदर्शक हेमंत कुमार वाजपेयी ने बताया कि इस प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कार, ज्ञान और भारतीय परंपराओं से जोड़ना है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ