- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि गाजियाबाद की जो पहचान कभी बदमाशों और गैंगस्टरों से जुड़ी थी, आज वही शहर विकास की नई मिसाल पेश कर रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि गाजियाबाद पर फिल्में तक बन चुकी हैं, लेकिन अब हालात बदल चुके है- “आज अपराधी वारदात करने से पहले सौ बार सोचता है।” उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि पहले यह धारणा बनी हुई थी कि गाजियाबाद और नोएडा में अगर कोई मुख्यमंत्री रात को ठहर गया तो उसकी कुर्सी चली जाती है। “मैंने इस भ्रम को तोड़ा और इसे झूठा साबित किया,” उन्होंने कहा।
रमेश चंद तोमर की पुस्तक का विमोचन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कार्यशैली पर गाजियाबाद के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर द्वारा लिखी गई पुस्तक “भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेंद्र मोदी” का विमोचन भी किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भारत की प्रगति का नया अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी केवल 4% पर सिमट गई थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने तेजी से प्रगति की और आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगा।
यूपी की छवि बदली
योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को “बाधा प्रदेश” कहा जाता था, लेकिन आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने दावा किया कि समाज कल्याण योजनाओं का लाभ अब 70% लोगों तक पहुँच रहा है, जबकि पहले यह मात्र 14% तक सीमित था।
गाजियाबाद का बदलता चेहरा
मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद को अब शिक्षा और उद्योग का बड़ा केंद्र बताते हुए कहा कि यहां मेट्रो, हाइवे, रेलवे और रैपिड रेल जैसी परियोजनाएँ शहर की रफ्तार को बदल रही हैं। “कभी यह शहर गैंगस्टरों के लिए बदनाम था, अब यह विकास की पहचान बन रहा है,” उन्होंने कहा।
विकसित यूपी का खाका
कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लिए 12 प्राथमिक क्षेत्रों का ज़िक्र किया और कहा कि अभी से रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है ताकि 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बने, उस लक्ष्य में यूपी की भूमिका सबसे अहम हो।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
CM Yogi Adityanath
Gangster city
Ghaziabad news
Modi book release
Noida development
Uttar Pradesh economy
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें