अवैध झुग्गियों ने पॉश इलाके को बना दिया अपराध का गढ़, गाजियाबाद की तीन बड़ी सोसायटियों का प्रदर्शन तेज

कौशांबी में प्रदर्शन करते सोसाइटीवासी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की नीलम विहार, सीमांत विहार और मिग्सन होम्ज़ सोसायटी के निवासी आज फिर सड़कों पर उतरे। सैकड़ों शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर लोगों ने अवैध झुग्गियों पर ही जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीडीए, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए। निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र अवैध झुग्गियों, नशे-शराब के अवैध काले कारोबार और गंदगी का गढ़ बन चुका है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप

मुकेश प्रसाद ने कहा कि “आज का प्रदर्शन इसलिए हुआ क्योंकि झुग्गियों में नशे और अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। बच्चे तक इस दलदल में धकेले जा रहे हैं। पुलिस सब जानते हुए भी चुप है।”

गंदगी और प्रदूषण पर नाराज़गी

प्रदर्शन में शामिल आलोक द्विवेदी ने बताया कि “रोड़ी, बदरपुर और सीमेंट की अवैध दुकानें यहां सड़क किनारे खोल दी गई हैं। जिनके ढेर  सड़क पर पड़े हैं। हवा में धूल घुलकर सांस लेना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि लोग मजबूर होकर बार-बार आंदोलन कर रहे हैं।”

कूड़े और बीमारियों की चिंता

प्रदर्शन स्थल पर विलक्षणा डावरा ने कहा कि “कूड़े के ढेर पूरे क्षेत्र को बर्बाद और में बस्ती जैसे हालातों में तब्दील कर रहे हैं। डेंगू-मलेरिया का खतरा हर घर पर मंडरा रहा है। शिकायतें सिर्फ कागजों में बंद हो जाती हैं, जमीन पर कुछ नहीं होता।”

आवारा पशु और अवैध मोटर वर्कशॉप

गिरीश खन्ना ने कहा कि “सड़कें गोबर और गंदगी से पट चुकी हैं। आवारा पशु और अवैध डेरी रोजाना लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सड़क किनारे अवैध मोटर वर्कशॉप्स से भी लोगों का सड़कों से निकलना दूभर हो रहा है। प्रशासन की अनदेखी के कारण आज फिर हमें सड़क पर आना पड़ा।”

समिति की चेतावनी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नीलम विहार समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “पीएम कार्यालय, सीएम पोर्टल और जीडीए तक सैकड़ों शिकायतें भेजीं, पर नतीजा शून्य रहा। आज का प्रदर्शन चेतावनी है कि अगर अवैध झुग्गियों को हटाकर कूड़े, कबाड़ और नशे के काले  कारोबार और अन्य अवैध धंधों को बंद नहीं कराया गया तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।”

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ