- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट जाने की सोच रहे हैं? तो जरा रुकिए, पहले गाजियाबाद की सड़कों का इम्तिहान देना पड़ेगा! भोपुरा रोड से विक्रम एन्क्लेव तक की सड़क को नगर निगम ने खोदकर ऐसा भूलभुलैया बना दिया है कि फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों का धैर्य जवाब दे रहा है। जाम, देरी और परेशानी, ये है नगर निगम का तोहफा!
जाम में फंसी फ्लाइट की उम्मीद
हिंडन एयरपोर्ट पर रोज 2000 यात्रियों का आना-जाना है, लेकिन भोपुरा रोड का यू-टर्न उनकी राह में कांटा बन गया। सुबह-शाम 15-20 मिनट का जाम तो जैसे टिकट के साथ फ्री मिलता है! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नगर निगम को चिट्ठी लिख-लिखकर हार मान ली, लेकिन सड़क की खुदाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
ट्रैफिक पुलिस ‘लापता’
1984 यू-टर्न पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बस कागजों में है। पीक टाइम में जब यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने की जल्दी होती है, तब पुलिस गायब! नतीजा? यात्री सड़क पर खड़े-खड़े फ्लाइट छूटने की टेंशन में डूबे रहते हैं।
नगर निगम का ‘एक हफ्ते’ का जुमला
नगर निगम के इंजीनियर एनके चौधरी का कहना है, “बस एक हफ्ते में काम खत्म!” जबकि नालियां जोड़ने का काम इतना धीमा कि लगता है, हिंडन से मंगल ग्रह का रास्ता पहले बन जाएगा। यात्रियों की एक ही पुकार सड़क बनाओ, ताकि फ्लाइट पकड़ने की दौड़ सड़क पर न अटके!
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें