सोशल मीडिया पर छाया गाजियाबाद का ‘थूक रोटी कांड’, आरोपी कारीगर फरार

आरोपी कारीगर
बब्बी पंडित
गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर होटल में खाने की स्वच्छता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तंदूर कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उसे सेकता दिखाई दे रहा है। इस हरकत को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। दिल्ली निवासी युवक की शिकायत पर पुलिस ने होटल कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

वायरल वीडियो से मचा हंगामा

गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र के विजय विहार इलाके के एक होटल में तंदूर कारीगर का रोटी पर थूककर पकाने का वीडियो सामने आया है। इस मामले में दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी ने अंकुर विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घटना का वीडियो भी पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा है। शिकायत के बाद आरोपी कारीगर मौके से फरार हो गया।

शिकायतकर्ता ने उठाई बड़ी मांग

राहुल पचौरी ने बताया कि यह होटल पहले भी ऐसी हरकतों के लिए बदनाम रहा है। उनका आरोप है कि यहां अस्वच्छ और घिनौने तरीके से भोजन बनाया जाता है। शिकायत में उन्होंने न केवल आरोपी कारीगर की गिरफ्तारी बल्कि होटल को बंद कराते हुए मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।

पुलिस ने दर्ज किया केस

अंकुर विहार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 272, 274 और 275 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जो खाद्य पदार्थों में मिलावट और अस्वच्छ तैयारी से जुड़े अपराधों पर सख्त सजा का प्रावधान करती हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी। साथ ही होटल मालिक की जिम्मेदारी तय करते हुए उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ