- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के निवासी गंदे पानी की आपूर्ति से बेहाल हैं। शिकायतों के बावजूद न बिल्डर हरकत में आया, न स्वास्थ्य विभाग। हालात ये हैं कि सोसायटी में लोग आएदिन बीमार पड़ रहे हैं। ज्यादातर घरों का आरओ सिस्टम खराब चुका है। रेजिडेंट्स का कहना है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
गंदे पानी से बिगड़ रहा स्वास्थ्य
रेजिडेंट्स का आरोप है कि पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर, नहाना और बाथरूम में इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों में पेट दर्द और स्किन इंफेक्शन जैसी शिकायतें बढ़ रही हैं। बावजूद इसके बिल्डर और जिम्मेदार विभागों ने आंखें मूंद रखी हैं।
शिकायतों पर भी नहीं सुनवाई
रेजिडेंट नीतू सिंह बताती हैं कि “पानी इतना खराब है कि आरओ के फिल्टर कुछ ही दिनों में चोक हो जाते हैं। कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई हल नहीं मिला।” सोसायटी में रहने वाले अन्य परिवारों ने भी इसी तरह की परेशानी झेली है। उनका कहना है कि बिल्डर से लेकर मेंटेनेंस टीम तक सभी केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन हकीकत में कोई सुधार नहीं हुआ।
एओए की लड़ाई भी बेअसर
सोसायटी की एओए अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि एओए की ओर से बिल्डर, मेंटेनेंस ऑफिस और स्वास्थ्य विभाग को कई बार मेल भेजे गए हैं, लेकिन किसी ने अब तक जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। त्यागी ने कहा कि “लगातार मेल और शिकायतों के बावजूद किसी स्तर पर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।”
बढ़ती नाराजगी और सवाल
रेजिडेंट्स का कहना है कि लाखों रुपये देकर फ्लैट खरीदे, लेकिन यहां न साफ पानी है और न ही जिम्मेदार अधिकारियों की कोई सुनवाई। निवासियों का गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है। उनका आरोप है कि बिल्डर सिर्फ पैसा वसूलने में माहिर है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं देता। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी भी सवाल खड़े करती है कि आखिर गंदे पानी से बीमार पड़ते लोगों की चिंता किसे है?
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Builder Negligence
Dirty water supply
Ghaziabad news
Health Department
KW Srishti Society
Rajnagar Extension news
Residents protest
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें