आज पहली बार निकलेगी राम बारात, राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर उमड़ेगी आस्था

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में आज शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को इतिहास रचने जा रहा है। यहां पहली बार मुख्य सड़क पर राम बारात की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। रामलीला ट्रस्ट राजनगर एक्सटेंशन के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में क्षेत्र की सभी सोसायटियों और स्थानीय निवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।

शोभायात्रा का विशेष मार्ग

राम बारात अग्रवाल हाइट से शुरू होकर केडीपी गोल चक्कर, अजनारा इंटिग्रिटी, गौर कास्केड, आशियाना चौक और फॉर्च्यून हाइट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस दौरान अलग-अलग सोसायटियों से फूलों की वर्षा और स्वागत की तैयारियां की गई हैं, जिससे शोभायात्रा का दृश्य और भी आकर्षक बनेगा।

सहयोग में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता

राम बारात आयोजन में सहयोग करने वालों में ट्रस्ट के संरक्षक राकेश त्यागी, संरक्षक एवं एडवोकेट तेजवीर त्यागी, पार्षद एवं संरक्षक सुमन लता पाल, संरक्षक पंकज भारद्वाज, एनके शर्मा, अनिल तोमर, अनिल शर्मा, दीपक सहलोत, अंकित गुप्ता, नरेश सिरोही, एडवोकेट प्रदीप त्यागी, मनोज अग्रवाल, रूपक चौधरी, राहुल ढाका, अभिषेक शर्मा, भूरी सिंह, अरविंद भारद्वाज, कैप्टेन सचिन शर्मा, कुश त्यागी, रवींद्र कुमार गर्ग, कपिल त्यागी, कपिल शर्मा, अतुल त्यागी समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं।

पुलिस और स्वयंसेवी भी तैयार

राम बारात की व्यवस्था के लिए डिजिटल वॉलेंटियर्स फोर्स के स्वयंसेवी कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अलग से टीमों को तैनात किया गया है। आयोजकों का मानना है कि यह शोभायात्रा न केवल क्षेत्र में धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करेगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ